12वीं पास के लिए फायरमैन के पद पर 1679 भर्तियां
उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा मे फायरमैन के 1679 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। सरकार ने 20 दिसंबर 2016 और 16 जनवरी 2017 के भर्ती विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। अब नई भर्ती प्रक्रिया में 1679 में से 841 पद अनारक्षित रखे गए हैं। आवेदन की तिथि जल्द ही वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित की जाएगी। 453 पद ओबीसी, 352 पद एससी और 33 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
आयु सीमा
– पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
– यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
शारीरिक मानक
– सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।
चयन प्रक्रिया
– सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
– इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
वेतन – मैट्रिक्स लेबल-3, 21,700-69,100 रुपये
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन – ई-चालान से किया जा सकता है।